पटना सिटी के गाय घाट में बड़ा हादसा, बालू से लदी नाव गाँधी सेतु पाया नम्बर 43 से टकराई, एनडीआरएफ की टीम ने 10 लोगों को बचाया

पटना सिटी में गाय घाट और भद्र घाट में शुक्रवार को एक के बाद एक दो नाव गंगा की तेज धार में डूब गई। महात्मा गांधी सेतू पूल के पाया नम्बर 43 के पास एक नाव जो कि बालू से लदा हुआ था बो गंगा के तेज लहरों में पलट गया है।उस नाव पर लगभग 11 लोग सवार थे जो नाव पलटने के साथ ही गंगा के तेज लहरों में समा गए। बालू लदी नाव पर सवार 10 लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है। वहीं, इस नाव पर सवार एक व्यक्ति के लापता होने की बात कही जा रही है। बतादें कि इससे पहले एनडीआरएफ की टीम ने भद्र घाट में पीपा पुल से टकराकर डूब रही एक नाव पर सवार दो व्यक्ति को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला। इस नाव पर सवार एक बच्चा पीपा पुल को पकड़ कर सुरक्षित बाहर निकल गया।

एनडीआरएफ की टीम ने 10 लोगों को बचाया

पानी से बाहर निकाले गए बालू सवार 10 लोगों ने बताया कि उसका एक साथी अशोक कुमार राय भी उसके साथ सवार था।

उसका पता नहीं चल रहा है। यह सभी व्यक्ति सारण क्षेत्र के सबलपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दीघा की ओर से बालू लेकर वह कच्ची दरगाह की ओर जा रहे थे।

एक से बाद एक , लगातार दो हादसा

एनडीआरएफ के कांस्टेबल श्रीकांत ने बताया कि भद्र घाट में पीपा पुल से टकराकर एक नाव के डूबने की खबर मिलने पर वह वहां पहुंचकर रेस्क्यू कर रहे थे। घटना स्थल पर छोटी नाव के सवार दो व्यक्ति को बचाव का काम चल्र रहा था कि इसी बीच खबर मिली कि गाँधी सेतु गायघाट में भी पाया संख्या 43 से टकराकर बालू लदी बड़ी नाव डूबने की खबर मिली।

नाव पर लदा था रसोई गैस सिलेंडर भी निकला गया

बोट और लाइफ जैकेट की मदद से एनडीआरएफ के जवानों ने इस नाव पर सवार सभी 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। नाव पर एक रसोई गैस सिलेंडर भी था। वह भी पानी में बहने लगा। जवानों ने उस सिलेंडर को भी बाहर निकाला। एनडीआरएफ के हेड कांस्टेबल मनीराम, श्रीकांत, प्रवेश कुमार ने बताया कि जिस एक व्यक्ति के लापता होने की बात कही जा रही थी रेस्क्यू के दौरान उसका कुछ पता नहीं चला।

सुरक्षित बाहर निकले बालू लदी नाव पर सवार लोगों के नाम

  • रविंद्र कुमार 28 वर्ष
  • इंद्रजीत कुमार 35 वर्ष
  • अजय महतो 22 वर्ष
  • दीपक कुमार 18 वर्ष
  • विजय कुमार 23 वर्ष
  • धनी कुमार 26 वर्ष
  • शेख पूजन महतो 28 वर्ष
  • राम लाल महतो 24 वर्ष
  • अशोक महतो 21 वर्ष
  •  शोला महतो 24 वर्ष
  • अशोक कुमार राय 35 वर्ष (लापता)