माँ ने शिक्षक समेत पांच पर दर्ज कराया मुकदमा, जानिए पूरा मामला

crime scene do not cross signage

अरवल थाना क्षेत्र के बेसहारा गांव के निकट 28 जून को रामगंगा नदी के किनारे पानी में एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उसकी शिनाख्त हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बढ़ैयनपुरवा गांव निवासी अमित के रूप में हुई थी।

करीब एक माह बाद मृतक की मां शिवरानी की तहरीर पर अरवल पुलिस ने बढ़ैयनपुरवा गांव निवासी शिक्षक सर्वेंद्र कुमार, रामरहीश, दशरथ, नरेंद्र व रजनीश के खिलाफ हत्या व साक्ष्य मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया गया है। अरवल थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है। साथही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।