shiftindia.com
नही थमा कोरोना तो लगेगा पटना में लॉकडाउन, जानिए क्या कुछ कहा पटना के जिलाधिकारी ने।
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि संपूर्ण लॉकडाउन से लोगों की परेशानियां ज्यादा बढ़ती है और लोगों का काम-काज, व्यापार, रोजी-धंधा सब प्रभावित होता है। लेकिन, अगर कोरोना संक्रमण इसी तरह बढ़ता रहा और लोग भी नहीं सभलें तो कोई उपाय नहीं होने की वजह से हमलोगों को लॉकडाउन का रास्ता ही चुनना पड़ेगा। इसलिए अभी भी लोगों से अपील करता हूं कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का सही से पालन करें ताकि राजधानी में लॉकडाउन न लगाना पड़े। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए बिहार सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए आज से तीन दिवसीय विशेष जांच अभियान शुरू कर दिया है जो भी बिना मास्क के पकड़ा जा रहा है, उसे 50 से 500 रुपये तक फाइन किया जा रहा है। नियमों का पालन नहीं करने पर गाड़ियों को भी जब्त किया जा सकता है। पटना में बिना मास्क के घूमने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।