बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पेपर लीक होने के बाद 23 दिसंबर 2022 की पहली शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी है….

  23 दिसंबर 2022 को तीसरी स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद आयोग द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया था कि पहली शिफ्ट के बीच शांतिनिकेतन जुबली स्कूल, शांतिपुरी, मोहितहारी से एक अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र दिया गया था। इसने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में उसके खिलाफ धारा 420/467/468/469/120बी/34 IPS और आईटी की धारा 66 व 10 के तहत मामला दर्ज किया गया।

परीक्षार्थी ने फोटों खींचकर पेपर वायरल किया था… 

पुलिस ने बताया था कि केस दर्ज होने के बाद जब मामले की जांच की, तो पता चला कि परीक्षा शुरू होने के बाद लगभग 10:53 से 11:09 के बीच परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी ने फोटों खींचकर पेपर वायरल किया था। फोटो खींचने वाले परीक्षार्थी (मुख्य अभियुक्त) को गिरफ्तार कर लिया गया।