पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब पहुंचाने के लिए तस्कर अपना रहे नए-नए तरीके…

two persons holding drinking glasses filled with beer

 ताजा मामला सारण का है, जहां विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। सारण जिले की मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए छोटी ट्रक से विदेशी शराब को बरामद किया है।

पकड़ी गई शराब की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपए है।

दरअसल, बुधवार को सारण जिले की मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर यूपी-बिहार की सीमा से लगने वाली नदी के किनारे टीम लगाई गई। इस दौरान तस्कर यूपी से नाव पर लादकर शराब की खेप नदी के रास्ते लाया गया। फिर बिहार में पहुंचकर मिनी पिकअप पर लादने लगे।62 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ है।

बिहार-यूपी की सीमा पर स्थित मद्य निषेध चेकपोस्ट पर हैंड हेल्ड स्कैनर से सघन जांच की जाती है। मकसद है यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों में लाई जाने वाली शराब के बारे में पता करना। इस वजह से शराब तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए वैकल्पिक मार्ग चुना है। अब वे नदी के रास्ते शराब ला रहे हैं।