बिहार के मोतिहारी में घने कोहरे की वजह से एक तेल टैंकर पलट गया जिसके बाद मुफ्त तेल लेने की लूट मच गई…..

 मोतिहारी के नेशनल हाईवे 57 डी पर सुगौली थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी के पुल के पास एक तेल से भरा टैंकर पलट गया। तेल टैंकर तीन चार बार पलटते हुए सड़क से नीचे खेत में पहुंच गया। जैसे ही ग्रामीणों ने ये दृश्य देखा, मौके का फायदा उठाते हुए जमकर तेल की लूट की। लोग अपने घरों से बर्तन और डब्बे लाकर तेल भरकर भागने लगे। जिसे जितना हाथ लगा उसने तेल लूट लिया और मौके से गायब हो गए।

इस दौरान कोई बाल्टी में तो कोई प्लास्टिक के कैन में तेल भरता हुआ नजर आया। जिसे जो हाथ लगा उसने उसी को तेल से भर लिया और चुपचाप घर निकल गए। वहीं घटना को लेकर ट्रक कंपनी के मुंशी बबलू गुप्ता ने बताया कि उस टैंकर में हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाला एटीएफ तेल भरा हुआ था जो बरौनी से चलकर काठमांडू जा रहा था।

हालांकि इस घटना में ट्रक का ड्राइवर और उसका सहयोगी सुरक्षित है। घटना घने कोहरे के कारण हुई। मुंशी ने बताया कि तेल का नुकसान हुआ है लेकिन घटना की सूचना पर सुगौली थाना की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को खदेड़ दिया जिसके कारण कुछ तेल बच गया।