shiftindia.com
बिहार में खेल के क्षेत्र में सरकार के सहयोग से जन आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है - रवीन्द्रण शंकरण
पटना,29 दिसम्बर 2023:- बिहार में पहली बार 25 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक छपरा और मढ़ौरा में चलने वाले नेशनल स्कूल गेम्स फुटबॉल अंडर 17 बालिका चैम्पियनशिप 2023 का बिहार गौरव गान के साथ आज समापन हो गया । मढ़ौरा मैदान में झारखंड और हरियाणा के बीच खेले गए फाइनल मैच में आज झारखंड ने 3-0 से हरियाणा को हराकर जीता चैम्पियनशिप , गुजरात तीसरे स्थान पर रहा । झारखंड टूर्नामेंट में सभी मैच जीतने वाली टीम रही , बिहार की खिलाड़ी निक्की को बेस्ट स्कोर करने वाली खिलाड़ी का ट्रॉफी मिला। देश के 31 राज्यों , केंद्र शासित प्रदेशों और संस्थाओं से 558 बालिका फुटबॉल खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने बिहार आयीं । हर राज्य और संस्थान से 18 खिलाड़ियों की टीम अपने प्रशिक्षक और मैनेजर के साथ इस चैम्पियनशिप में शामिल हुए । सभी टीमों को 8 पूल में बांटा गया है जिनके बीच पहले लीग मैच हुआ फिर नॉक आउट राउन्ड खेलने के बाद आज फाइनल मैच हुआ । पटना से बाहर इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार छपरा और मढ़ौरा में किया गया ।