shiftindia.com
बढ़ते ठंड के मद्देनजर DM, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है
पटना, दिनांक 30.12.2023, में जिलाधिकारी, डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा, पटना ने बढ़ते ठंड के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाने का कार्य किया है। यह कार्रवाई सभी चौक-चौराहों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रैन बसेरों, अस्पतालों, और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर की जा रही है। पटना में आज 94 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है, जिसमें जिला अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई हो रही है। पटना नगर निगम द्वारा 21 जगहों पर स्थायी और अस्थायी रैन बसेरा और आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है, जिनमें लगभग 8,899 लोग आवासित हैं। रैन बसेरों में केयर टेकर की तैनाती है और पटना नगर निगम ने महिलाओं के लिए विशेष बेड का व्यवस्था की है। यहां महिला पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है और निगम ने *चार रैन बसेरों में महिलाओं के लिए विशेष बेड का व्यवस्था की है।