shiftindia.com
बिहार के किसानों को कृषि के लिए राज्य सरकार देगी 50 प्रतिशत का अनुदान, जानिए किसानों को कैसे मिलेगी अनुदान राशि।
सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार कटिहार, पूर्णिया व अररिया में चाय की खेती को बढ़ावा देने के लिए अनुदान का लाभ दिया जायेगा। इसके साथ ही पटना, बक्सर, भोजपुर, नालंदा और सारण में प्याज की खेती के लिए किसानों को अनुदान मिलेगा। किसानों को मिलने वाले इस अनुदान को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि इस अनुदान के तहत औरंगाबाद, भागलपुर, बांका, बक्सर, भोजपुर, गया, जमुई, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास और शिवहर में सहजन की खेती विस्तार करने के लिए भी किसानों को अनुदान दिया जायेगा। वहीं भागलपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, गया, पटना और जहानाबाद में रजनीगंधा की खेती के लिए भी अनुदान दी जाएगी। नवादा, गया, नालंदा और औरंगाबाद में मगही पान की खेती के लिए किसानों को अनुदान दिया जायेगा।