बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण नेपाल ने 30 मार्च तक जारी राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन को 7 अप्रैल तक बढाया

रविवार को नेपाल सरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देश में 30 मार्च तक जारी राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन को 7 अप्रैल तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 5 मामले सामने आए हैं, जिनमें से अभी तक एक मरीज ठीक हुआ है। बता दें नेपाल में पहला मामला इस वर्ष जनवरी में देखने को मिला था। जब चीन के वुहान से नेपाल आए छात्र का हॉन्ग कोंग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन ऑफ चीन में विश्व स्वास्थ संगठन की लैब में परीक्षण किया गया। इसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था।