भाजपा ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा-बिहार में नाखून कटा कर शहीद का दर्जा प्राप्त करना चाहते है राजद और कांग्रेस

भाजपा ने महागठबंधन पर बोला हमला है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि राजद कांग्रेस घोटाले बाजो का गठजोड़ नाखून कटा कर शहीद का दर्जा प्राप्त करने चलें है,राजस्थान मे संख्या बल की कमी और कांग्रेस अपने नेताओं को अपने विधायकों के साथ अव्यवहारिक रूप से बर्ताव के कारण वं अपने नेता को अपने साथ रखने में सक्षम नहीं है,

लोगों को कोरोना संक्रमित कराना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि अपने घर को संभालने के बदले भाजपा को दोषी ठहराया जा रहा है। कांग्रेसी नेताओं ने  तो बिहार में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं, आप राजस्थान में जाकर अपने विधायकों को अपने नेताओं को मनाओ, अपने साथ रखने का कोशिश करो, अबे यहां से एनडीए तो आपको विधायक दे नहीं देगा, आप वैश्विक महामारी कोरोना काल में प्रदर्शन करके और लोगों को कोरोना संक्रमित कराना चाहते हैं।

राजद के शासन में रंगदारी अपहरण व्यवसाय बना

उन्होंने कहा कि ने कहा कि दूसरी तरफ आप राजद के सबसे बड़े समर्थक पार्टी हैं और राजद के शासनकाल में 3 उद्योग लगाए गए, जिसमें सबसे बड़ा उद्योग अपहरण उद्योग, दूसरा रंगदारी उद्योग और तीसरा महिलाओं का उत्पीड़न का, और शिक्षा के नाम पर चरवाहा विद्यालय खुलवाएं,अगर डॉक्टरों का अपहरण और रंगदारी टैक्स नहीं लिया जाता राजद शासनकाल में तो आज बिहार में कोरोना संकट में डॉक्टरों का अभाव नहीं होता डॉक्टर बिहार से पलायन बाहर के राज्यों में नहीं करते और उस समय बिहार मे जो चिकित्सकों का फसल लगता आज वह पौधा बनकर लह लहा उठता और बिहार की सेवा करते, लेकिन आपने तो बिहार के सारे विकास के जड़ को ही काट दिया है।

तेजस्वी और राहुल में अंतर नहीं

श्री सिंह ने कहा की अभी भी आपको जनता की सेवा करने की मंशा नहीं है,अभी भी आप जनता को त्रस्त देखना चाहते हैं,जिससे आपको भारी चुनावी फायदा हो सके,आप जनता को समझाते उनको मदद पहुंचाते आप जनता को बिहार के हित में और उनके हित में आप चिकित्सा के लिए उनको उपाय बताते, बाढ़ राहत के लिए नौका और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने में लगते और बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाते,लेकिन नहीं आपको तो चुनावी फायदे से मतलब है,(यह पब्लिक है सब जानती है) राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में कोई अंतर नहीं है।