IAS संजीव हंस और पूर्व MLA गुलाब यादव मामले में एक्शन, ईडी ने गायत्री यादव को पूछताछ के लिए बुलाया कार्यालय

IAS संजीव हंस और गुलाब यादव से जुड़े मामले में ED एक्शन में है। ED ने गायत्री यादव को आज शुक्रवार को कार्यालय बुलाया है। पूरे मामले पर पूछताछ के लिए गायत्री यादव को पटना के ED कार्यालय में बुलाया गया। ED कार्यालय में अधिकारी गायत्री यादव से पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि गायत्री यादव ने ही IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 2022 में IAS संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ पटना के रूपसपुर थाना में गायत्री यादव ने प्राथामिकी दर्ज करवाई थी।

गायत्री देवी से ED को मिलेगा कई सवालों का जवाब

 

बता दें की IAS संजीव हंस के मामले में ईडी ने शुक्रवार को गायत्री देवी के अलावा चंडीगढ़ के दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसी सूचना है कि इन दो लोगों से संजीव हंस के आय व्यय का मामला जुड़ा हुआ है। ED गायत्री देवी से कई मामलों पर पूछताछ करने वाली है।

 

IAS संजीव हंस के पूर्व में करीबी रहे पशुपति पारस की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा से ईडी ने पूछताछ के लिए दो दिन पहले बुलाया था जिसमें सुनील सिन्हा ने बताया था कि संजीव हंस और गायत्री देवी के अवैध संबंधों के मामले को रफादफा करने के लिए मोटी रकम में मैनेज करने की बात हुई थी। वह पैसा भी गायत्री देवी को दिया गया था। पैसा किस-किस तरह से कब-कब दिया गया था उसकी भी जानकारी सुनील सिन्हा ने दिया था। अब ईडी गायत्री देवी से वही जवाब के आधार पर पूछताछ करेगी कि उन्हें पैसा मिला है? और कब-कब किस-किस खाते से पैसा दिया गया है। इसके अलावा संजीव हंस और गुलाब यादव से संबंधित कई मामला गायत्री देवी का जुड़ा हुआ है जिसे ईडी खंगाल सकती है।

आय से अधिक संपत्ति का है मामला

बता दें कि संजीव हंस बिहार सरकार के ऊर्जा सचिव रहे हैं और दो दिन पूर्व बिहार सरकार ने उन्हें इस पद से हटा दिया है। ED आय से अधिक संपत्ति मामले पर लगातार एक्शन में है। संजीव हंस और गुलाब यादव के कारोबार से जुड़े लोगों को बुलाकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही इन दोनों का लेनदेन किस-किस मकस्द में कहां-कहां हुआ है? उसकी भी सारी डिटेल निकालने में जुटी है और इसी को लेकर आज (2 अगस्त) गायत्री देवी को ईडी कार्यालय बुलाया गया है।