IGIMS में बनेगा कैंसर संस्थान, मेट्रो के निर्माण कार्य को मिली हरी झंडी

  • सीएम नीतीश ने 4733 करोड़ की लागत से 200 योजनाओं का शिलान्यास
  • 3198.77 करोड़ रूपये के 1613.34 किमी. के कुल 153 सड़कों का शिलान्यास
  • 156 करोड़ रूपये के कुल 40 पुलों का शिलान्यास
  • 1030.59 करोड़ रूपये की लागत से मीठापुर से रामगोविन्द्र सिंह महुली हॉल्ट तक एलिवेटेट पथ

बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को विकास का बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिये कई परियोजनाओं का उद्््घाटन और शिलान्यास किया। जिसमें आईजीआईएमएस में कैंसर संस्थान की शुरूआत, मेट्रो निर्माण कार्य की शुरूआत, दरभंगा में मॉडर्न अस्पताल बनाने के साथ-साथ इको टूरिज्म की कई परियोजनाएं शामिल है।

हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं…