जातीय गणना की रिपोर्ट के बाद सीएम नीतीश की अल्पसंख्यक नेताओं संग बैठक, भागीदारी को लेकर चुनावी रणनीति पर मंथन

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। सीएम आवास पर इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं।

कैबिनेट के कई मंत्री और कई बड़े नेता शामिल

ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों की अधिक भागीदारी को लेकर पार्टी कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ बिहार विधान परिषद के सदस्य समेत साथ कई नेता मौजूद हैं।कैबिनेट के कई मंत्री और कई बड़े नेता शामिल हैं।

सुबह दस बजे से ही मुख्यमंत्री निवास पर मुस्लिम नेताओं की भीड़ जुट गई। इस दौरान जदयू से जुड़े मुस्लिम नेताओं ने जातीय गणना के आंकड़े जारी करने को लेकर नीतीश कुमार की उपलब्धि बताई।

बिहार में 17 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम

पिछले दिनों गांधी जयंती के मौके पर राज्य सरकार की तरफ से जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पेश की गई। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की संख्या 17.70% बताई गई है। राज्य में यह समुदाय दूसरे नंबर पर है। ऐसे में किसी चुनाव को जीतने के लिए इस समाज का सपोर्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।