कोरोना के इलाज का पूरा जिम्मा उठायेगी नीतीश सरकार, अगर हो गयी मौत तो परिजनों को 4 लाख का मुआवजा

कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपने अभिभाषण ने सीएम ने घोषणा की, कि कोरोना से पीड़ित लोगों का इलाज का पूरा जिम्मा राज्य सरकार का होगा। यानि राज्य के अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया तो उसका पूरा इलाज मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से किया जाएगा। और अगर कोरोना वायरस के कारण किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को राज्य सरकार 4 लाख रूपये का मुआवजा देगी।

अफवाहों से दूर रहने की जरूरत-सीएम

इसके साथ हीं मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना वायरस को लेकर उठाये गये कदम और एहतियात के तौर तरीकों को भी बताया। उन्होंने कहा कि अफवाहों से दूर रहने की जरूरत है। अल्कोहल से हाथ धोने की अफवाहों को नजरअंदाज करने की अपील की है। उन्होने कहा जिन जिलों में धारा 144 लागू किया गया था, उसे भी हटाने के निर्देश दिये हैं। साथ हीं मुख्यमंत्री ने अपील की कि बेवजह मास्क और सैनिटाइजेशन पहन कर पैनिक क्रिएट न करें। इससे लोगों में डर पैदा होता है।