नजरबंदी से रिहा हुईं महबूबा मुफ्ती एक्टिव मोड में, सर्वदलीय बैठक में गुपकार घोषणा पर करेंगी हस्ताक्षर

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से नजरबंद हुई महबूबा मुफ्ती रिहा हो गयी हैं। इसके बाद गुरूवार को गुपकार रोड स्थित फेयरव्यू का नजारा बदला-बदला था। सियासी लोगों की आवाजाही के साथ ही पीडीपी कार्यकर्ता और नेता बड़ी संख्या में वहां सुबह से ही वहां पहुंच रहे थे।

बेटे के साथ महबूबा मुफ्ती से मिलने पहुंचे फारूक अब्दुल्ला

कश्मीर की राजनीति में कद्दावर नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला बेटे उमर के साथ महबूबा मुफ्ती से मिलने पहुंचे। औपचारिकताओं के साथ ही सियासी बातें भी हुई और तय हुआ कि भविष्य की रणनीति पर चर्चा के लिए गुरुवार को महबूबा फारुक के आवास पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी और गुपकार घोषणा पर हस्ताक्षर भी करेंगी।

बस थोड़ी देर में होगी बैठक

यह बैठक शाम 4 बजे डॉ. फारूक अब्दुल्ला के निवास पर बुलाई गई है। गुपकार घोषणा का हिस्सा रहे सियासी दलों की यह तीसरी बैठक होगी। इस गुपकार घोषणा में नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, काँग्रेस एवं अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कुछ अन्य क्षेत्रीय दल शामिल हैं।