जानिये बिहार के Corona सेनानीयों में, क्यों है डर… हार का ? – The Shift India

कोरोना से बचाव के लिये जहां देश लॉक डाउन है वहीं… बिहार में भी अब पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर रही है। – पटना सिटी-बिहार में लगातार बिहार सरकार ने पटना के  दूसरे बड़े  अस्पताल NMCH को  कोरोना का स्पेशल  अस्पताल घोषित कर दिया है , उधर NMCH के डॉक्टरों और स्वास्थ कर्मचारियों में  निराशा  और परेशानी हैं  । इनका आरोप है कि कोरोना के स्पेशल अस्पताल बनाए जाने के बाद भी उन्हें उचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही । न तो मास्क मिल पा रहा है… न ग्लब्स…..। इस कारण  नर्स आइसोलेशन वार्ड में जाने से परहेज़  कर रहे हैं।  आइसोलेशन वार्ड में जाने के लिये इन्हें  सेनिटाइज़ेशन…, मास्क…, ग्लब्स… व पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट और किट की समुचित व्यवस्था नहीं है और नाही इसे मुहैया कराया जा रहा है ।

उधर मुख्यमंत्री लगातार कोरोना के कारण उत्पन्न स्थति पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार इस आपदा से निपटने की हर संभव कोशिश कर रही है।…..

कोरोना एक वैश्विक महामारी है औप इतना तो तय है कि कोरोना जैसे संकट को बिहार में  हल्के में नहीं लिया जाना चाहिये।