
सीनियर आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. शनिवार की शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. इससे पहले मुख्य सचिव के पद पर तैनात आमिर सुबहानी ने वीआरएस ले लिया था. उसके बाद ब्रजेश मेहरोत्रा को ये जिम्मेवारी सौंपी गयी है।
ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे फिलहाल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के साथ साथ संसदीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे. राज्य सरकार ने उन्हें 4 मार्च 2024 से बिहार का मुख्य सचिव बनाया है।
ब्रजेश मेहरोत्रा 4 मार्च को अपना नया कार्यभार संभालेंगे
अधिसूचना के मुताबिक ब्रजेश मेहरोत्रा 4 मार्च को अपना नया कार्यभार संभालेंगे। आमीर सुबहानी का स्थान लेंगे, जो अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। मगर, उससे पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया। उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग या राज्य के विद्युत नियामक प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें हैं।
सीनियर IAS चैतन्य प्रसाद फिलहाल जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं। उन्हें विकास आयुक्त बनाने के साथ जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। मौजूदा मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस ले लिया हैं। वैसे, 30 अप्रैल को वे रिटायर होने वाले थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमिर सुबहानी के वीआरएस के आवेदन पर मंजूरी दे दी
You must be logged in to post a comment.