कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी, किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल और कुंडली-मानेसर एक्सप्रेस-वे को 24 घंटे के लिए किया जाम

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले कई महीनों से जारी है. दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने शनिवार की सुबह 8 बजे से ईस्टर्न पेरिफेरल और कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे को 24 घंटे के लिए जाम कर दिया है.

गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी

आंदोलनकारी किसानों ने शनिवार को कुंडली में केएमपी टोल प्लाजा पर जाम लगाने के बाद सड़क पर बैठक गए हैं. किसानों के इस बंद की वजह से हरियाणा के मुरथल और गनौर में गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 कंपनी लगाई गई

केएमपी पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 कंपनी लगाई गई हैं। ये कंपनियां छह डीएसपी और 17 इंस्पेक्टर के मार्गदर्शन में काम करेंगी। जाम के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। किसान संगठनों से कानून व्यवस्था हाथ में न लेने की अपील की जा रही है। गाजियाबाद के ट्रैफिक एसपी ने कहा कि किसानों ने केएमपी जाम कर दिया है. हम लोग जल्दी ही इसे खाली कराने के लिए बात कर रहे हैं, ताकि लोगों को असुविधा न हो.