दिल्ली के महरौली में हर्ष मंदर के एनजीओ के खिलाफ एफआईआर, एनजीओ में बच्चों का देखभाल में लापरवाही की आरोप

दिल्ली के महरौली में सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर के एनजीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. हर्ष मंदर महरौली इलाके में उम्मीद अमन घर नाम का एनजीओ चलाते हैं. इस संस्था में लावारिस बच्चे रहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, संस्था में बच्चों का ख्याल नहीं रखा जा रहा था, ठीक से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था.

मंदर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया था

दिल्ली पुलिस ने एक्ट‍िविस्ट हर्ष मंदर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया था. दिल्ली पुलिस ने मंदर पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया था. हलफनामे में कहा गया था कि हर्ष मंदर ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बयानबाजी की है, जो कोर्ट की अवमानना है.

सीएए के खिलाफ उकसाने का भी आरोप

हर्ष मंदर पर जामिया में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है.