कोरोना महामारी के बीच झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र शुरू, बिजली बदहाली को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन

कोरोना महामारी के बीच झारखंड विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो गया है. मॉनसून सत्र के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. आज सत्र का पहला दिन है. बिजली की बदहाली को लेकर हजारीबाग से भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने विरोध प्रदर्शन किया.

मानसून सत्र तीन दिनों तक चलेगा

कोरोना महामारी के बीच झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र तीन दिनों तक चलेगा. 19 और 20 सितंबर को छुट्टी है. इसके बाद 21 और 22 सितंबर को विधानसभा का सत्र चलेगा. इस तरह यह तीन दिनों का मानसून सत्र है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से विधानसभा स्थित उनके कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की.

कोरोना संक्रमित विधायक, पदाधिकारी व कर्मी को सत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है. इसके लिए सभी की कोरोना जांच की गयी है. 82 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 110 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. सोशल डिस्टैंसिंग कायम रह सकें.