बिहार में कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो गई है. कांग्रेस MLC प्रेमचंद्र मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद की जांच करा लें. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोविड 19 कोरोना जांच में मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. डॉक्टर के सलाह पर घर पर ही आइसोलेसन में है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि मेरे संपर्क में आये लोग भी अपना जांच करा लें..
कोविड 19 कोरोना जांच में मैं पॉजिटिव पाया गया हूँ। घर पे ही आइसोलेसन में खुद को डॉक्टरों के परामर्श से रखा है।
इन दिनों में मेरे संपर्क में आये लोगों से आग्रह है
की वे भी अपना जांच करा लें..— Prem Chandra Mishra (@PremChandraMis2) September 18, 2020
मधुबनी में कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे एमएलसी
प्रेमचंद्र मिश्रा मधुबनी के झंझारपुर समेत कई इलाके में कार्यक्रम में योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बारे में खुद ट्वीट किया और फोटो शेयर किया हैं. इस दौरान वह सैकड़ों लोगों के समर्थक में आ हैं. ऐसे में संपर्क में आ लोगों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
You must be logged in to post a comment.