कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा , डॉक्टरों के परामर्श पर होम आइसोलेसन में MLC

बिहार में कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो गई है. कांग्रेस MLC प्रेमचंद्र मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए  हैं वो खुद की जांच  करा लें. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोविड 19 कोरोना जांच में मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. डॉक्टर के सलाह पर घर पर ही आइसोलेसन में है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि मेरे संपर्क में आये लोग भी अपना जांच करा लें..

मधुबनी में कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे एमएलसी

प्रेमचंद्र मिश्रा मधुबनी के झंझारपुर समेत कई इलाके में कार्यक्रम में योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बारे में खुद ट्वीट किया और फोटो शेयर किया हैं.  इस दौरान वह सैकड़ों लोगों के समर्थक में आ हैं. ऐसे में संपर्क में आ लोगों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.