
बिहार में शहरीकरण का 72% दबाव अकेले राजधानी पटना पर है। बहुमंजिला इमारतों की 1567 योजनाएं बीते 1 वर्ष में मंजूर हुई है इनमें 1112 सिर्फ पटना में हैं। बहुमंजिला इमारतों में मुजफ्फरपुर की 6.1%, गया की 6, भागलपुर की पांच और दरभंगा की मात्र 2.5% हिस्सेदारी है। अन्य 34 जिलों की सहभागिता लगभग 10% है। मुजफ्फरपुर में 92 और गया वह बोधगया में 90 बहुमंजिला इमारतों को इजाजत दी गई है। यह जानकारी रेरा यानी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी से मिली है।
You must be logged in to post a comment.