एक वर्ष में 1567 बहुमंजिला इमारतों बनाने की मंजूरी….

बिहार में शहरीकरण का 72% दबाव अकेले राजधानी पटना पर है। बहुमंजिला इमारतों की 1567 योजनाएं बीते 1 वर्ष में मंजूर हुई है इनमें 1112 सिर्फ पटना में हैं। बहुमंजिला इमारतों में मुजफ्फरपुर की 6.1%, गया की 6, भागलपुर की पांच और दरभंगा की मात्र 2.5% हिस्सेदारी है। अन्य 34 जिलों की सहभागिता लगभग 10% है। मुजफ्फरपुर में 92 और गया वह बोधगया में 90 बहुमंजिला इमारतों को इजाजत दी गई है। यह जानकारी रेरा यानी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी से मिली है।