पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, कूचबिहार में हिंसक झड़प में 4 मतदाताओं की मौत

पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 44 सीटों पर आज चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। बंगाल में चौथे चरण के मतदान के तहत लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं.चौथे चरण की वोटिंग के दौरान बंगाल की 44 सीटों पर 10 बजे तक 21.84 प्रतिशत मतदान हुआ. कई स्थानों पर हिंसा की भी खबर है. कूचबिहार में किशोर की गोली लगने से मौत के बाद तनाव की स्थिति है. हालात को नियंत्रित करने के लिए रैफ को उतार दिया गया है. भाजपा के दो सांसद भी 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मैदान में है

CISF की फायरिंग में इन लोगों को गोली लगी

इस दौरान कई इलाकों में हिंसा की खबरें भी आईं। कूचबिहार के सितालकुची में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस झड़प में 4 लोगों की मौत और 4 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। लेकिन आरोप है कि CISF की फायरिंग में इन लोगों को गोली लगी। फिलहाल मौके पर भारी फोर्स तैनात है। उत्तर बंगाल के शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के पठानटोली में एक बूथ पर मतदान करने के लिए लाइन में खड़े लोगों पर गोली चलायी गयी, जिसमें 4 लोगों की मौत की खबर है.

डीईओ कूचबिहार से एक घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी

इस बीच चुनाव आयोग घटना को लेकर डीईओ कूचबिहार से एक घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. उधर, पश्चिम बंगाल के एडिशनल डायरेक्टर जनरल जगमोहन ने फोन पर बताया कि बताया कि 4 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. सीआईएसफ के जवानों ने गोली चलाई है. गोली तब चलाई गई जब उनपर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी पर हमला

हुगली जिला के चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम बहुल इलाके में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी पर हमला हुआ है. भाजपा के मीडिया सेल ने बयान जारी कर कहा है कि लॉकेट चटर्जी पर जिस ईश्वरबाग इलाके में हमला हुआ है, वह मुस्लिम बहुल इलाका है. बाहरी लोगों ने भाजपा सांसद पर हमला किया है