NEET परीक्षा के लिए NTA ने जारी किया प्रवेश पत्र, विरोध में छात्रों का कल से देशव्यापी धरना, सोनिया गांधी की भी बैठक

नीट परीक्षा 2020 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  ने नीट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी नीट की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीट की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। वहीं, नीट और जेईई की परीक्षा लेने फैसले का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है और छात्रों ने कल यानी कि 27 अगस्त को देशव्यापी धरने की घोषणा की है।

परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगी

कोरोना महामारी के कारण छात्र अपने घर से ही परीक्षा के आयोजन का विरोध करेंगे और काले झंडे दिखाएंगे। हाथों और माथे पर काले पट्टे पहनकर इस प्रवेश परीक्षा के आयोजन का विरोध करेगे। गौरतलब है कि जहां विपक्षी दल और कई छात्र समूह इस परीक्षा के आयोजन को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगी।

ऐसे डाउनलोड करें नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड

सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in है।
यहां NEET (UG) May/September 2020 Admit Card करें।
इसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें।
जैसे ही आप अपना विवरण डालेंगे आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।