राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- केंद्र सरकार ने बढ़ायीं चार चीजें

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने अमेरिकी एजेंसी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए तंज कसा है।

मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़ी चार चीज

राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में चार चीजों के बढ़ने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि ”इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और सिर्फ मित्रों की कमाई.”

ट्वीट के साथ एक अखबार के आंकड़े भी साझा किए

उन्होंने ट्वीट के साथ एक अखबार के आंकड़े भी साझा किए हैं जिसमें कहा गया है कि कोविड से पहले 9.9 करोड़ लोग मध्यम आय वर्ग का हिस्सा थे जिनकी संख्या घटकर 6.6 करोड़ रह गई है। साथ ही आंकड़ों में यह भी बताया गया है कि 2011 से 2019 के बीच 5.7 करोड़ लोग निम्न आय वर्ग से निकलकर मध्यम आय वर्ग का हिस्सा बने थे. रोजाना डेढ़ सौ रुपय