अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और राजनाथ सिंह के बीच वार्ता शुरू, CDS विपिन रावत भी मौजूद, रक्षा सौदा समेत कई मुद्दों पर होगी बात

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इस समय भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। दिल्ली के विज्ञान भवन में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू हो गई है। वार्ता में 30 घातक प्रिडेटर ड्रोन और 114 एडवांस लड़ाकू विमानों के खरीद समेत चीन की दादागिरी, आतंकवाद की चुनौती और अफगानिस्तान में शांति वार्ता जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी

भारत की हर मंच पर लगातार मदद कर रहा अमेरिका

अमेरिका पिछले साल पूर्वी लद्दाख में चीन की आक्रामक घुसपैठ के बाद से ही भारत की हर मंच पर लगातार मदद कर रहा है। ऑस्टिन क्वाड समूह के चारों देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले शीर्ष सम्मेलन के कुछ दिन बाद इस दौरे पर निकले हैं। ऐसे में उनकी यात्रा का केंद्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र ही रहने की उम्मीद है, जहां चीन के आक्रामक रुख पर सभी देश आपत्ति जता चुके हैं।  बाद में दोनों देशों की ओर से साझा-बयान भी जारी किए जाएंगे।