राजनाथ, स्मृति और रोहिणी के अलावा बिहार में ये दिग्गज नेता भी कर रहे नामांकन

लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को कई दिग्गज नेता नामांकन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार में आज नामांकन को लेकर काफी हलचल रहेगी। उत्तर प्रदेश में 5वें चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी ,है वहां नामांकन को लेकर गहमागहमी बढ़ने लगी है। बड़े नेताओं की बात करें तो लखनऊ लोकसभा सीट से आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज ही अमेठी से नामांकन करने वाली है।

बिहार की सारण लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य आज नामांकन दाखिल कर रही हैं। इसके अलावा हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान के खिलाफ राजद कैंडिडेट शिवचंद्र राम को भी अपना नामांकन दाखिल करना है। इसके अलावा वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार वीणा देवी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

शिवहर लोकसभा सीट से बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद आज नामांकन करेंगी। इसके अलावा मोतिहारी से बीजेपी उम्मीदवार राधा मोहन सिंह को भी आज नामांकन करना है। जबकि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदौलिया भी आज पर्चा भरेंगे।