
एक तरफ जहां यस बैंक संकट से देश के लोग परेशान हो गये हैं, वही आम आदमी के प्रवक्ता और विधायक राघव चड्ढ़ा इस मसले में हिंदु-मुसलमान को घुसेड़ दिए हैं। राघव ने दावा किया है कि ‘येस बैंक में 18 लाख से ज्यादा हिंदू खाताधारक हैं। राघव चड्ढा ने कहा है कि आज से 6 महीने पहले पीएमसी बैंक ग्राहक को जमा पूंजी से हाथ धोना पड़ा। पीएमसी बैंक दिवालिया हो गया। पीएमसी तो छोटा बैंक था, लेकिन अभी येस बैंक को लेकर जो जानकारी आई है वह चौंकाने वाली है। येस बैंक देश के निजी क्षेत्र में पांचवा सबसे बड़ा बैंक है, जो दिवालिया होने की कगार पर खड़ा है।
यस बैंक के 18 लाख से ज्यादा हिंदु ग्राहक
बीजेपी पर हमला बोलते हुए राघव चडढ़ा ने कहा कि ‘बीजेपी अपने को हिंदुओ की पार्टी कहती है। आपको बताना चाहता हूं कि एक अनुमान के मुताबिक 18 लाख ज्यादा हिंदू ग्राहक हैं। किस बात की सजा हिंदुओं को दे रहे हैं. इसी पार्टी के शासन काल में हमारे भगवान जगन्नाथ ट्रस्ट के 545 करोड़ यस बैंक में है। बीजेपी ने भगवान के पैसे को नहीं छोड़ा। पीएमसी में 51 हजार ग्राहकों में से 42 हजार ग्राहक हिन्दू थे। ये पार्टी ना हिन्दू, ना मुस्लिम और ना इंसान की है। ये पार्टी कुछ उद्योगपतियों की पार्टी है।’ इस स्थिति में लोगों का बैंकिंग प्रणाली से विश्वास उठ रहा है।
You must be logged in to post a comment.