प्रधानमंत्री के सुरक्षा में हुए चूक के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई।

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। वकीलों के संगठन लॉयर्स वॉयस की याचिका पर चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच विचार कर सकती है। आपको बता दें कि शुक्रवार को इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह मामला वाकई गंभीर है। वही पंजाब पुलिस और एसपीजी को जांच रोकने तथा पीएम मोदी के पंजाब दौरे से जुड़े सभी रिकॉर्ड को हरयाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास सुरक्षित जमा करने को कहा गया था इसके साथ ही कोर्ट ने पंजाब पुलिस और डीजीपी को कोर्ट का सहयोग करने का भी आग्रह किया था।