बिहार में कोरोना से 13वीं मौत, मृतक को था फेफड़ा और किडनी की बीमारी

बिहार में कोरोना के कहर के बीच एक और मौत हो गयी है। पटना के एनएमसीएच अस्पताल में कोरोना पीड़ित मरीज की मौत हो गयी। मृतक का नाम रामप्रवेश पंडित था जो सिवान का रहने वाला था। बताया जाता है कि रामप्रवेश को फेफड़ा, किडनी और डायबीटिज की बीमारी भी थी। गंभीर हालात में उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था।एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने भी मरीज की मौत की पुष्टि की है.

क्या कहते हैं बिहार के आंकड़े ?

इससे पहले रविवार को प्रदेश में कोरोना के 83 नए मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर ढ़ाई हजार के करीब यानी 2477 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिले पहले अपडेट के अनुसार कटिहार में 35, रोहतास के 1, कैमूर में 3, जहानाबाद में 1, अरवल में 1, नवादा में 1 औरंगाबाद में 2, नालंदा में 2,गोपालगंज में 3, मुंगेर में 6, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 2, मधुबनी में 3, खगड़िया में 2, बांका में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।