नीतीश कैबिनेट में लगी 20 एजेंडों पर मुहर, संविदा पर बहाल कर्मियों को स्थायी नियुक्ति में मिलेगी वेटेज

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 20 एजेंडे पर मुहर लगी है. संविदा पर बहाल कर्मियों को स्थायी नियुक्ति में मिलेगी वेटेज।

चौधरी कमिटी पार्ट-2 पर कैबिनेट की मुहर

स्स  बैठक में चौधरी कमिटी पार्ट-2 पर कैबिनेट की मुहर लगी है बताया जा रहा है कि 60 साल तक की उम्र तक इनकी नौकरी रहेगी. बेल्ट्रान के कर्मी को आउटसोर्सिंग ही माना जायेगा.

बिहार के 6 डॉक्टर बर्खास्त

कैबिनेट ने बिहार के 6 डॉक्टरों को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. सरकार ने लापरवाही बरतने वाले बेगूसराय के बलिया की पीएचसी प्रभारी ज्योति सुल्तानियां, शेखपुरा सदर हॉस्पिटल के डॉ मोशब्बिर हयात असकरी को बर्खास्त किया गया है.