
Warning: Undefined variable $defaults in /home/shiftindia/public_html/wp-content/plugins/wp-telegram-sharing/includes/plugin.php on line 241
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को लेकर बिहार भर के गंगा घाटों पर भारी भीड़ का मंजर देखने को मिला। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के जहानाबाद जिले से हादसे की खबर भी सामने आई है। जहानाबाद में कार्तिक पूर्णिमा के दिन पोखर में नहाने गई दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। घटना मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के धराउत गांव स्थित चंदोखर पोखर की है।
लोगो के प्रयास से भी नही बच पाई दोनो बहनों की जान…
मंगलवार की सुबह दोनों चचेरी बहन ने पूर्णिमा पर स्नान के लिए गई थी, लेकिन यह दुर्घटना हो गई। धरावठ गांव निवासी रविशंकर प्रसाद की 15 साल की बेटी पलवी कुमारी और देवेंद्र प्रसाद की 16 साल की बेटी सरिता कुमारी दोनों तालाब में डूबने लगी। लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन बचाया नहीं जा सका।
दोनों लड़कियां दसवीं क्लास की छात्रा थी अपनी मां के साथ दोनों गांव के पास स्थित चंदू खर पोखर में नहाने गई थी, जहां गहराई में जाने की वजह से दोनों डूब गई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद के सदर अस्पताल भेजा जा चुका है।
You must be logged in to post a comment.