पटना जिला प्रशासन के आपदा राहत केन्द्र पर रविवार को कुल 353 व्यक्ति आवासित हुए तथा 10035 व्यक्ति ने किया भोजन

जिलाधिकारी कुमार रवि द्वारा आवश्यक सेवा बहाल रखने तथा आम लोगों के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुओं विशेषकर खाद्य पदार्थ की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का प्रभावी प्रयास किया गया है। दूसरी ओर आपदा राहत केंद्र के माध्यम से निर्धन / असहाय व्यक्तियों के लिए आवासन एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। रविवार को इस अभियान के तहत कुल 353 व्यक्ति आवासित हुए तथा 10035 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया। इसके अतिरिक्त थाना के माध्यम से 3319 पैकेट तैयार भोजन वितरित कराए गए हैं। पटना उच्च विद्यालय गर्दनीबाग में 96 व्यक्ति आवासित एवं 1269 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया कॉलेज ऑफ कॉमर्स चंद्र पर 39 व्यक्ति आवासित हुए तथा 350 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया मिलर स्कूल राहत केंद्र पर 20 व्यक्ति आवासित हुए तथा 450 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर केंद्र पर 14 आवासित हुए तथा 572 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया पंचशील आवासीय मध्य विद्यालय कुम्हरारमैं 320 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब पटना सिटी में 450 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया है वितरण केंद्र राजकीय कन्या महावीर विद्यालय पटना सिटी में 200 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया वितरण केंद्र राजकीय आर्य कन्या मध्य विद्यालय पटना सिटी में दूसरा व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया वितरण केंद्र आईटीआई दीघा में 225 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया है वितरण केंद्र महंत हनुमान शरण महाविद्यालय में 200 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया है गायघाट रेन बसेरा में78 व्यक्ति आवासित एवं 497व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया मैकडोनाल्ड चौक राजेंद्र नगर में 20 व्यक्ति आवासित तथा 368 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया मलाही पकड़ी कंकड़बाग में28 व्यक्ति आवासित तथा 455 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया एसके पुरी पार्क के पीछे सामुदायिक भवन मैं 4व्यक्ति आवासित तथा 12 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया कुनकुन सिंह लेन के समीप साइंस कॉलेज के पास 14 व्यक्तिआवासीय 21 व्यक्ति भोजन ग्रहण किए सैदपुर नाहर के पास 40 व्यक्ति आवासीय तथा 48व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया डीएवी स्कूल सगुना मोर में 447व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया। इस प्रकार आपदा राहत केंद्र पर कुल 353 व्यक्ति आवासित हुए तथा 10035 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया। इसके अतिरिक्त थाना के माध्यम से कुल 3319 तैयार भोजन का पैकेट वितरण कराया गया है।जिला प्रशासन द्वारा 26 मार्च से 5 अप्रैल तक लगातार आपदा राहत केंद्रों पर निर्धन निराश्रित व्यक्तियों के लिए आवासन एवं भोजन की व्यवस्था की जाती रही है इसके तहत अब तक 2545 व्यक्ति को आवासित किया गया है तथा 54171 व्यक्ति ने आपदा राहत केंद्र पर भोजन ग्रहण किया है। इसके अतिरिक्त तैयार भोजन का पैकेट थाना के माध्यम से भी वितरित कराया गया है।

खाद्य पदार्थ सामग्री की सुचारू व्यवस्था  के लिए कदम

आम लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं विशेषकर खाद्य पदार्थ सामग्री की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई सतत रूप से जारी है। इस क्रम में रविवार को 108 जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की गई , 13 गैस एजेंसियों की जांच की गई , 48 खुदरा किराना दुकानों की जांच की गई है तथा 18 आटा मिलों का निरीक्षण किया गया है। इसके अतिरिक्त खुला आटा, ब्रांडेड आटा, खाद्य तेल, चीनी नमक दाल चावल आलू प्याज हरी सब्जी आदि से संबंधित खुदरा किराना दुकानों जांच की गई है।