राजधानी का नारायण इनसन होटल सील, होटल में ठहरे व्यक्ति की कोरोना + ve आयी थी रिपोर्ट

राजधानी के नारायण इनसन होटल को सील कर दिया गया है। इसी होटल में लंदन की यात्रा कर 21 मार्च को ठहरे व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया। साथ ही ट्रैवल हिस्ट्री तथा संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची अविलंब तैयार करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी कुमार रवि ने तत्क्षण त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना को पूरे मामले की जांच करने का आदेश भी दिया । कोतवाली थाना ने अपने जांच प्रतिवेदन में कुल 6 व्यक्तियों को संपर्क में रहने के बारे में बताया गया है। सभी छह व्यक्ति पटना जिला के रहने वाले हैं तथा पाटलिपुत्र अशोक में क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित होटल को सुरक्षा की दृष्टि से सील करने तथा सेनीटाइज करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने नगर आयुक्त को अन्य होटलों को भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा की दृष्टि से सेनीटाइज करने का निर्देश दिया है। यद्यपि जिलाधिकारी के स्तर पर लगातार सभी अनुमंडल पदाधिकारी को विदेश यात्रा कर लौटे व्यक्ति की जांच कराने तथा ट्रैवल हिस्ट्री तैयार करने का निर्देश दिया गया है।