प्रशांत किशोर की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली, अब 23 मार्च अगली तारीख…

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर कंटेंट चोरी के लगे आरोप में अग्रिम जमानत पर सुनवाई टल गयी है। एडीजे 12 की अदालत ने अब 23 मार्च की तारीख मुकर्रर किया है।

पीके ने अग्रिम जमानत के लिए दी थी अर्जी

प्रशांत किशोर ने कंटेंट चोरी करने के मामले में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी। इस मामले में कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी. प्रशांत किशोर की अग्रिम जमानत याचिका पर आज पटना की निचली अदालत में सुनवाई होनी थी. हालांकि वकीलों के अदालती कार्य से अलग रहने पर सुनवाई टली है। यह सुनवाई 23 मार्च को होगी।

शाश्वत गौतम ने लगाया है कंटेंट चोरी का आरोप

7 मार्च को प्रशांत किशोर की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। पीके ने एडीजे 12 की कोर्ट में याचिका डाली थी। प्रशांत के खिलाफ कांग्रेस के शाश्वत गौतम ने कंटेट चोरी के लेकर सिविल कोर्ट में 10 करोड़ रुपए के मानहानि का केस दर्ज कराया है। इस केस पर ही आज सुनवाई होनी थी।