कोरोना के खौफ से वीरान हो गया शहर मक्का, नहीं आ रहे पर्यटक

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में ऐसा कहर ढ़ाया है, कि परिणाम हर जगह साफ दिख रहे हैं। अब तक इस वायरस से जहां 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, वहीं इस वायरस ने अपने चपेट में दुनिया के 113 देशों को जकड़ लिया है। हमेशा गुलजार रहने वाले कई शहर आज वीरान हो गये हैं।

कोरोना का कहर तो देखिए …. जो मुस्लिमों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल ‘मक्का’ के नाम से प्रख्यात है, के काबा को सैनिटाइजेशन के लिए जायरीनां के लिए बंद कर दिया गया था।

हांलाकि मक्का में अल-हरम और मदीना स्थित अल-मस्जिद अल नबावी मस्जिद को पुनः खोल दिया गया है। लेकिन बावजूद इसके कोरोना के खौफ के कारण पवित्र ‘उमरा’ के लिए पर्यटक कम हो गये हैं।

वीजा रद्द होने के कारण पर्यटकों में आयी कमी

आपको बता दें कि विश्वभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुरूवार को सऊदी अरब ने सभी उमराह वीजा को निलंबित करने का आदेश जारी किया था। इस कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आयी है।