रेलवे परिसर में बिना मास्क लगाकर जाने वाले हो जाएं सतर्क, पकड़े जाने पर 500 रुपए का भरना होगा जुर्माना, पटना जंक्शन पर तैनात एक टीटीई की कोरोना से मौत

बिहार में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं रेल प्रशासन ने भी रेल परिसर में विशेष सतर्कता बरत रही है. बिना मास्क रेलवे परिसर में दिखे तो पांच सौ रू का जुर्माना लगेगा। कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने यह निर्णय लिया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के GM ललित चंद्र त्रिवेदी ने आज यह आदेश जारी किया है। नये आदेश में अब रेल परिसर और स्टेशन पर बिना मास्क वाले लोगों से 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा

टीटीई समीर कुमार चंद्रवंशी की कोरोना से मौत

वहीं पटना जंक्शन पर तैनात एक टीटीई समीर कुमार चंद्रवंशी की कोरोना से मौत हो गई है. कुछ ही दिन पहले इनकी शादी हुई थी. पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में इनकी मौत हो गई है. इससे रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया है.

कुर्ला पटना में 17 यात्री संक्रमित

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. देश में एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बनती जा रही है, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि अभी देश में लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में भ्रम की स्थिति है और फिर प्रवासी मजदूर वापस अपने राज्य लौटने को विवश हैं. मुंबई के कुर्ला से पटना आने वाली ट्रेन में कुल 17 यात्री संक्रमित पाए गए हैं. इस ट्रेन से पटना आये कुल 655 यात्रियों में से 636 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी लेकिन 17 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं.

बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य

बिहार सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य कर दिया है. राजधानी पटना और दानापुर रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की कोरोना टेस्टिंग कराइ जा रही है. गुरूवार को प्रवासियों को लेकर पहुंची ट्रेन में कुल 17 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं