इस समय बड़ी खबर आ रही है रांची से, जहां चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर आज भी सुनवाई नहीं हो सकी. यह सुनवाई टल गई है और लालू की जमानत पर अब 11 सिंतबर को रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
आधी सजा पूरी करने का बताया आधार
न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में याचिका को सूचीबद्ध किया गया था. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए 5 साल की सजा दी है. लालू प्रसाद ने दायर याचिका में कहा है कि वह आधी सजा पूरी कर लिए है. ऐसे में उनको जमानत दे दी जाए. उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें एक मामले में उनको जमानत मिल चुकी है. इसके अलावा उन्होंने अपनी बीमारी का भी हवाला दिया है
You must be logged in to post a comment.