मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के दुग्ध संयंत्र, पशु आहार कारखाना एवं अन्य उपकरणों का उद्घाटन, शिलान्यास किया. सुधा के नए उत्पादों का शुभारम्भ किया।
समस्तीपुर में डेयरी संयंत्र का निर्माण
मुख्यमंत्री ने आज 61.21 करोड रूपये की लागत से समस्तीपुर में 5 लाख लीटर दैनिक क्षमता के डेयरी संयंत्र का निर्माण, राज्य के सहकारी तंत्र के अंतर्गत भोजपुर के बिहियां में 39.51 करोड रूपये की लागत से एक 300 मीट्रिक टन दैनिक क्षमता के पशु आहार संयंत्र का निर्माण शामिल है। साथ ही नेशनल प्रोग्राम फॉर डेयरी डेवेलपमेंट के तहत 1288.56 लाख रूपये की लागत से 364 मिल्कोस्क्रीन मशीनों की स्थापना एवं 313.67 लाख रूपये की लागत से 15 हजार लीटर क्षमता के 14 रोड मिल्क टैंकरों का क्रय, 857.12 लाख रूपये की लागत से नेशनल प्रोग्राम फॉर डेयरी डेवलपमेंट के तहत डेयरी संयंत्रों का सुदृढ़ीकरण, एफ0टी0आई0आर0 तकनीक पर आधारित 900.81 लाख रूपये की लागत से 11 मिल्क एनालाईजर की खरीद, नेशनल प्रोग्राम फॉर बोभाईन के तहत 434 लाख रूपये की लागत से 434 नए मैत्री (कृत्रिम गर्भाधान) केंद्र की स्थापना के अलावा अन्य संयंत्र/उपकरण की स्थापना/खरीद भी सम्मिलित हैं।
कॉम्फेड के नए उत्पादों का भी शुभारम्भ
बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की दो योजनाओं का मुख्यमंत्री ने आज शिलान्यास किया। इसमें गया में 26 करोड़ रूपये की लागत से 2 लाख लीटर दैनिक क्षमता की डेयरी की स्थापना एवं हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया, वैशाली में 52.59 करोड रूपये की लागत से 4.0 लाख लीटर दैनिक क्षमता की डेयरी की स्थापना शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कॉम्फेड के नए उत्पादों का भी आज शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष समस्तीपुर डेयरी समस्तीपुर, पशु आहार कारखाना, बिहिया भोजपुर एवं सुधा के नये उत्पादों से संबंधित वीडियो फिल्म प्रदर्षित की गयी।
You must be logged in to post a comment.