सीएम नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र की सुविधा का शुभारंभ

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारवासियों को सौगात दे रहे हैं. नीतीश कुमार ने गुरूवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑनलाइन भूमि दखल-कब्जा प्रमाण पत्र की सुविधा का शुभारम्भ किया। इस सुविधा के शुभारंभ से लोगों को आसानी से भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सकेगा. इसके साथ ही कहीं से भी लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

भूमि विवादों की समस्या कम होगी

ऑनलाइन भूमि दखल-कब्जा प्रमाण पत्र से भूमि विवादों की समस्या कम होगी. वही सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी और घर बैठे प्रमाण-पत्र आसानी से मिल सकेगी. गौरतलब है कि बिहार में भूमि विवाद का सबसे अधिक केस विभिन्न न्यायालयों में लंबित है.