बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 370 कोरोना मरीज हुए ठीक, स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 3686

बिहार : कोविड संक्रमण के बढ़ते दौर में बिहार से एक राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी है कि आज तक के सर्वाधिक 370 कोरोना मरीज एक दिन में हुए स्वस्थ, बिहार में स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार हो रही है वृद्धि। अब तक कुल 3686 हुए स्वस्थ हो चुके है।

राज्य में कुल 6183 कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में शनिवार को खबर लिखे जाने तक 87 नये कोरोना मरीज मिले है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6183 पहुंच गयी है।

अब तक इतना हुआ सैंपल टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,16,641 सैंपल की जांच हुई है। साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3316 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है।