बेरोजगारी और निजीकरण के विरोध में राजद का हल्लाबोल, तेजस्वी ने लालटेन और मोमबत्तियां जलाकर जताया विरोध

देश में बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ सांकेतिक विरोध का कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के समर्थन से पूरा हुआ़. काफी संख्या में बुधवार की रात नौ से मोमबत्ती एवं लालटेन जलाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया. तेजस्वी के इस अभियान में कुछ स्वयं सेवी एसं सामाजिक संगठनों ने ऐसा करने का आह्वान किया था़ यह कार्यक्रम नौ मिनट चला.

डबल इंजन सरकार द्वारा थोपी गयी महामंदी और महाबेरोजगारी का दौर संकटपूर्ण

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद बेरोज़गारों की इस मुहिम में उनके साथ है. कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा थोपी गयी इस महामंदी और महा बेरोजगारी के दौर संकटपूर्ण है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और पार्टी के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपने-अपने घरों का लाईट बंद कर लालटेन, मोमबत्ती, दीपक जलाकर सरकार के बेरोजगार बिरोधी रवैये के खिलाफ सांकेतिक विरोध दर्ज कराया.

मुकेश सहनी ने दीया जलाकर सरकार के नीतियों का  विरोध किया

वहीं वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी राजद के इस अभियान में शामिल हुए. मुकेश सहनी ने दीया जलाकर सरकार के नीतियों का  विरोध किया.