पटना के DM कुमार रवि ने डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ की बैठक, कोरोना जांच की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संख्या को लेकर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने हिन्दी सभागार में बैठक की. इस बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए आईजीआईएमएस, एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कोरोना की जांच एवं पॉजिटिव मामले से संबंधित रिपोर्टिंग वर्क को सुव्यवस्थित करने तथा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया.

पॉजिटिव मामले की सही सूचना भेजने का निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि जांच में कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर नोडल पदाधिकारी इस आशय की सूचना तत्काल सिविल सर्जन एवं अनुमंडल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही कोविड 19 के वाट्सएप ग्रुप पर इस आशय की सूचना प्रतिदिन देना सुनिश्चित करें ताकि डाटा अपडेटिंग एवं अपलोडिंग का कार्य नियमित एवं सुचारु रूप से जारी रहे. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मामले की सही समय पर सूचना अविलंब भेजने का निर्देश दिया ताकि कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं अन्य कार्य त्वरित गति से किया जा सके.

कोरोना पॉजिटिव की सूचना सिविल सर्जन को दें

पॉजिटिव मामले की सूचना प्राप्त होते ही अनुमंडल पदाधिकारी त्वरित रूप में कंटेनमेंट जोन बनाएंगे. साथ ही उन्होंने कोविड-19 बिहार के पोर्टल पर पॉजिटिव मामले की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कोविड केयर सेंटर में एडमिट पैसेंट जब कोरोना मुक्त होकर बाहर निकलते हैं तो इसकी भी प्रविष्टि कोविड-19 बिहार के पोर्टल पर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्राइवेट लैब में जांचोपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले की सूचना तत्क्षण रूप से सिविल सर्जन को दें ताकि मामले से संबंधित अन्य कार्य तेज गति से किया जा सके. बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडेय, सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी सभी नोडल पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

पटना सिटी अनुमंडल में बना 18 कंटेनमेंट जोन

पटना सिटी अनुमंडल में 18 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. पटना सिटी में बुधवार की रात 63 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के उपरांत कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी है.जिलाधिकारी कुमार रवि ने अनुमंडल पदाधिकारी को तत्क्षण कंटेनमेंट जोन बनाने, बैरिकेडिंग करने, प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने संबंधी बैनर लगाने ,मेडिकल टीम को सक्रिय एवं तत्पर रहने तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग करने, का निर्देश दिया है. साथ ही कंटेनमेंट जोन एरिया को सैनिटाइज करने तथा आवागमन को रोकने का सख्त निर्देश दिया है. खाजेकला थाना क्षेत्र में 50 कोरोना पॉजिटिव मामले , चौक थाना क्षेत्र में 10 तथा आलमगंज थाना में तीन केस पाए गए हैं. उल्लेखनीय है कि खाजेकला थाना क्षेत्र जोन में 4600 घर तथा इस कंटेनमेंट जोन में व्यक्तियों की संख्या 21500 है.

कोरोना से डरने,घबराने की जरूरत नहीं, सतर्क रहने की जरूरत

जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना से डरने , घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान, सचेत एवं है। उन्होंने लोगों को 2 गज की सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने, मास्क एवं सेनीटाइजर का अवश्य प्रयोग करने की अपील की है।

कंटेनमेंट जोन की स्थिति निम्नवत है-

  • मुर्गियाचक, खाजेकला थाना
  • मरचा गांव
  • अशोकचक गली खाजेकलां थाना
  • पुआ गली, चौक थाना
  • टेढ़ी घाट खाजेकला थाना
  • पीरदमडिया,मालसलामी थाना
  • विष्णु हेरिटेज एपार्टमेंट हाजीगंज,चौक थाना
  • सोनार टोली, खाजेकलां थाना
  • बेलवरगंज, आलमगंज थाना
  • बौद्ध विहार कॉलोनी, अगमकुआं थाना
  • रोड नंबर 7 ,भागवतनगर ,अगम कुआं थाना
  • बौद्ध विहार कॉलोनी अगम कुआं थाना
  • पाटलीग्राम एपार्टमेंट, बजरंगपुरी, अगमकुआं थाना
  • अगमकुआं बाजार, आलमगंज थाना
  • मीना बाजार, सब्जी मंडी, आलमगंज थाना
  • गुरहट्टा ,सदर गली ,नून का चौराहा ,मच्छरहट्टा अशोक राजपथ खाजेकला थाना क्षेत्र
  • हाजीगंज ,बमडोरिया , मथनीतल मोरचा रोड अशोक राजपथ
  • पश्चिमी दरवाजा से मीना बाजार होते हुए डका इमली तक