EPFO के कर्मचारियों ने PM केयर फंड में दिया रिकॉर्ड दान, जानिए कितनी रकम से किया सहयोग

कोविड-19 से निपटने के लिए हर देशवासी एक दूसरे का सहयोग करने में लगे हैं। ऐसे में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कर्मचारी भी इस महामारी के कारण उत्पन्न हुए राष्ट्रीय संकट से निपटने में सरकार की पहल का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं। कर्मचारियों ने पीएम केयर्स फंड में अपने एक दिन का वेतन यानि लगभग ढाई करोड़ रुपये की राशि का योगदान दिया है। ईपीएफओ, दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संगठनों में से एक है, जो कि हर संभव तरीके से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहता है।

ईपीएफओ के अधिकारी और कर्मचारी पीएमजीकेवाई पैकेज आदि के अंतर्गत राहत प्रदान करने के लिए, कोविड दावों सहित ईपीएफ निकासी दावों का शीघ्रतापूर्वक निपटारा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं।