लॉकडाउन 3.0 में बिहार में क्या बदलेगा ? जानिए DGP गुप्तेश्वर पांडे से

कोरोना वायरस को लेकर तीसरे चरण को लेकर लगाये गये लॉकडाउन को लेकर कई तरह की अफवाहों से बाजार काफी गर्म है। इसे लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राज्वासियों के लिए संदेश और चेतावनी दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बिहार में तीसरे चरण का लॉकडाउन भी पहले चरण के जैसा हीं है। आम आदमियों के लिए बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। पास रहने पर हीं सरकारी आदेशों के अनुसार हीं लोग घर से बाहर निकल सकते हैं।

डीजीपी पांडेय ने आगे कहा कि राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है और जो भी इसे तोड़ने की कोशिश करेगा पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ हीं अब तक के लॉकडाउन को सफल बताते हुए डीजीपी ने कहा कि ये जनता के प्रयासों से हीं संभव हो सका है। उन्होंने आगे भी इसी तरह के प्रयास और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।