बिहार में कोरोना से हाहाकर, रविवार को मिले 22 मामले, कुल आंकड़ा 503

बिहार में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। रविवार की शाम में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी कोरोना की तीसरी रिपोर्ट में एकसाथ 18 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सुबह से चार मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 503 हो चुकी है।

6 मरीज डिस्चार्ज भी हुए

सुबह में पहली जांच रिपोर्ट में एक महिला कटिहार की और दूसरी रिपोर्ट में दो मरीज बक्सर के और एक कैमूर के मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है। वहीं आज 6 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी भी पा गए हैं। इस तरह अब कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 107 हो गई है। वहीं चार मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।

तीसरी रिपोर्ट में यहां से हैं मामले

रविवार को आई तीसरी जांच रिपोर्ट में पांच मरीज पश्चिमी चंपारण के चार पूर्वी चंपारण के एक शिवहर का और बक्सर का और 6 भागलपुर के और एक सिवान जिले का है।