बिहार में कोरोना के रिकॉर्ड नये मामले, 301 नये मामलों के साथ कुल 8979 मरीज, 58 की मौत

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण की गति काफी तेज होती जा रही हैं शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 301 नए मामले दर्ज किये गये हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 8979 हो गई है। इससे पहले बिहार में 11 जून और 17 जून को 250-250 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। आज 301 मरीजों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह बिहार के लिए सर्वाधिक संख्या है।

6930 लोग हो चुके स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल संक्रमितों में से 6930 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 1992 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट लगभग 76 प्रतिशत है। वहीं इस महामारी के चलते आज दो लोगों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अबतक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 58 हो गई है।

बिहार में अब तक इतनी जांच हुई

बिहार में अबतक 1 लाख 98 हजार 385 सैंपल की कोरोना जांच की गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 8742 सैंपल की कोरोना जांच की गई। कोरोना की जांच राज्य के सभी 38 जिलों में बनाए गए 47 जांच केंद्रों में की जा रही है।