फिर डराने लगा कोरोना का आंकड़ा, बीते रविवार की देर रात तक मिले कोरोना के 1 लाख 60 हजार मरीज।

रविवार रात तक देश में एक दिन में 1.60 लाख से अधिक नए केस आए हैं। इससे पहले 29 मई, 2021 को एक दिन में सर्वाधिक 1.65 लाख केस दर्ज किए गए थे। देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 701206 हो गई हैं। यह पिछले 198 दिनों में सर्वाधिक हैं। ओमिक्रॉन के 552 नए मामले के साथ ही देश में इस वैरिएंट के 3623 मरीज हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के 4 जज और 150 कर्मी संक्रमित हो गए हैं। वहीं इंडिगो ने 20% उड़ानें रद्द कर दी हैं। 31 जनवरी तक बुक टिकटों को 31 मार्च तक निःशुल्क एक्सटेंड किया जा सकेगा।

देश में बढ़ते कोरोना के मामलो के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें पीएम ने सभी राज्यों में किशोरों के वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की मजबूती सुनिश्चित करने को कहा है। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री ने संक्रमण रोकने के लिए मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, होम आइसोलेशन प्रभावी तरीके से लागू करवाने का निर्देश दिया। उन्हें बताया गया कि 15-18 वर्ष की आयु के 31% किशोरों को सात दिनों के भीतर पहली खुराक दी जा चुकी है।