मंगलवार दोपहर आएगी कोटा से पटना की विशेष ट्रेन

पटना राजस्थान के कोटा से छात्रों को लेकर विशेष ट्रेन मंगलवार को दोपहर बाद दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। दानापुर में सभी छात्रों का स्क्रीनिंग किया जाएगा। स्क्रीनिंग के उपरांत पटना जिला छोड़कर अन्य जिला के छात्रों को उस जिला द्वारा भेजे गए बस से उनके जिले में भेजने की व्यवस्था है। दूसरी ओर पटना जिला के छात्रों को दानापुर स्टेशन पर स्क्रीनिंग के उपरांत गांधी मैदान लाया जाएगा जहां मसौढ़ी ,पालीगंज ,बाढ़ आदि विभिन्न रूटों के लिएअलग -अलग बस के द्वारा उन्हें भेजने की व्यवस्था है। अगर कोई अभिभावक अपने वार्ड को निजी वाहन द्वारा लेकर जाना चाहते हैं तो उन्हें दानापुर स्टेशन आने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें गांधी मैदान जाना है। किसी भी नीजी वाहन को दानापुर स्टेशन आने की अनुमति नहीं है।

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल से भेजा जाएगा गंतव्य

छात्रों को गांधी मैदान अवस्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल से उनके गंतव्य के लिए भेजा जाएगा । इस क्रम में उन्हें क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करने संबंधी स्व- घोषणा भी देनी होगी तथा इसका सख्ती से पालन करना होगा । जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा है कि दानापुर स्टेशन पर किसी भी निजी वाहन को आने की अनुमति नहीं है। उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है । इसके लिए गांधी मैदान में ही गाड़ियों की पार्किंग कराई जाएगी।